सारा आकाश

“तुमको अगर कुछ पाना हो ,

जीवन में कुछ कर दिखाना हो।

याद रखना इक़ बात मेरी-

कि मुश्किल मंज़िल को पाना है,

पऱ तुमको नामुमकिन को मुमकिन बनाना है।

हर कदम पर मिलेंगी मुश्किलें।

हर कसौटी पर ख़ुद को आज़माना है।।

ख़ुद को यक़ीन दिलाना है –

कि हौंसला अगर बुलंद हो

कदमों में तेरी ज़माना है।

सितारों को छूना है तुमको,

‘सारा आकाश’ पाना है।।”

मालिनी ‘महक’

2 Comments

  1. Pooja's avatar Pooja says:

    Very nice❤️❤️

    Liked by 1 person

    1. Thanks mam❤️

      Like

Leave a reply to Malini dhawan Cancel reply